बलिया में रोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की मौत
बलिया में रोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की मौत
बलिया। चौकिया- उभांव मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप से दक्षिण बुधवार को रोडवेज बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को सीएचसी सीयर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया उभांव थाना क्षेत्र के असरेपुर गांव निवासी विनय पासी 35 पुत्र राजदेव पासी बाइक से बेल्थरारोड के तरफ जा रहा था। जैसे ही वह पेट्रोल पम्प के समीप पहुँचा और आगे जा रही रोडवेज बस को ओवरटेक करके आगे निकल रहा था कि रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने आनन फानन में उसे सीएचसी सीयर पहुँचाया, जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुँच गए। उभांव पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक अपने घर का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था।