बलिया में एक होटल ने दिया सड़ा पनीर मशरूम चिल्ली, खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन सुस्त

0

बलिया में एक होटल ने दिया सड़ा पनीर मशरूम चिल्ली, खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन सुस्त

होटल के मैनेजर व मालिक पर ग्राहक ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

नगर के विशुनीपुर स्थित एक होटल व रेस्टूरेंट का है मामला

बलिया। नगर के विशनुीपुर रोड स्थित एक होटल व रेस्टोरेंट से एक ग्राहक को सड़ा हुआ पनीर मशरूम चिल्ली देने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि जब ग्राहक ने इसकी शिकायत होटल के मैनेजर व मालिक से की तो दोनों ने उसके साथ गाली-गलौज किया। हैरानी की बात है कि इस पर खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की नजर नहीं पड़ती।
बता दें कि विशुनीपुर स्थित होटल व रेस्टोरेंट शहर का एक जाना माना रेस्टोरेंट है। लेकिन यहां आए दिन भोजन सामग्री में गड़बड़ी पाई जाती है। लेकिन शिकायत पर होटल मालिक व मैनेजर दबंगई करते हैं।
बीते रविवार की रात नगर के ही निवासी अभिषेक वर्मा होटल के रेस्टोरेंट से पनीर मशरूम चिल्ली पैक कराकर घर लेकर गया था। जहां एक टुकड़ा खाने के बाद उसे गड़बड़ी लगी तो वह पैक लेकर होटल पर आया और मैनेजर से इसकी शिकायत की। इस पर आरोप है कि पहले मैनेजर फिर होटल के मालिक ने उसके साथ गाली-गलौज व दुर्व्यवहार किया।
इस मामले में जब होटल के मैनेजर से संपर्क करने के लिए 7376908015 पर संपर्क किया गया तो हर बार किसी के द्वारा फोन उठाकर यही कहा गया कि मैनेजर नहीं है। ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार फोन करने पर यही उत्तर मिला।

पहले भी गड़बड़ी का मामला आ चुका है सामने

बलिया। होटल के रेस्टोरेंट में भोजन की गुणवत्ता पर यह कोई पहली बार सवाल नहीं उठ रहा है। पहले भी इस तरह के मामला सामने आ चुका है। बल्कि ठीक एक साल पहले बहेरी निवासी वकील खान ने भी एक पनीर का आईटम पार्सल करवाया था, उस समय भी पनीर से बदबू आ रही थी। जिसकी शिकायत करने पर उस समय भी मैनेजर व मालिक ने कस्टमर वकील खान के साथ बदसलूकी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *