बलिया में बाइक की चपेट में आने से चार घायल
बलिया में बाइक की चपेट में आने से चार घायल
बलिया। रेवती-सहतवार मुख्य मार्ग पर रविवार को बाइक की चपेट में आने से सड़क किनारे बैठे दो व्यक्ति सहित चार घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीन की स्थिति गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि गायघाट निवासी रंजन चौहान 15, भीम राजभर 18 निवासी गायघाट सड़क के किनारे बैठे थे। इस बीच रेवती से सहतवार की तरफ एक बाइक जा रही थी। उक्त बाइक की चपेट में दोनों किशोर आ गए, जिससे वे घायल हो गए। उधर बाइक पलटने से बाइक सवार रोहित कुमार 19 तथा एक अज्ञात 25 वर्षीय युवक घायल हो गए। जबकि बाइक चालक तीसरा युवक बाइक लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों द्वारा घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात रंजन,भीम व अज्ञात युवक को जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।