बलिया में दवा दुकानों पर छापा, अधिकारियों की टीम ने 6 संदिग्ध दवाओं के नमूने लिए
बलिया में दवा दुकानों पर छापा, अधिकारियों की टीम ने 6 संदिग्ध दवाओं के नमूने लिए
बलिया। सहायक आयुक्त औषधि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आजमगढ मण्डल द्वारा गठित तीन जनपदों के औषधि निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने दवा मण्डी विशुनीपुर में शनिवार को छापामारी की। टीम ने कार्रवाई करते हुए चार मेडिकल की दुकानों से 6 संदिग्ध दवाओं के नमूने जांच एवं विश्लेषण को संग्रहित किए।
बलिया के औषधि निरीक्षक श्रीधेश्वर शुक्ल, मऊ के राघवेन्द्र सिंह एवं आजमगढ़ की सीमा वर्मा की संयुक्त टीम ने शनिवार को दवा मण्डी विशुनीपुर में आयुष मेडिकल एजेन्सी, आशुतोष मेडिकोज, आरके मेडिकल एजेन्सी एवं नितीश मेडिकल एजेन्सी पर छापा मारा। इन दुकानों पर टीम ने एक-एक कर दवाओं की जांच की। संदिग्ध प्रतीत होने पर अलग-अलग 6 दवाओं के नमूने लिए जिसे राजकीय विश्लेषक आगरा को प्रेषित की जा रही है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।