बलिया में 80 सफाईकर्मियों का बदला ब्लॉक
बलिया। जिले के ग्रामीण इलाकों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 80 सफाईकर्मियों को एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में स्थानांतरित किया गया है। डीपीआरओ एसके सिंह ने कार्रवाई की है।
बताया जाता है कि कई ब्लॉकों में सफाईकर्मियों की कमी के कारण सफाई कार्य प्रभावित हो रहा था। डीपीआरओ में गड़वार ब्लॉक के 40 सफाईकर्मियों को नगरा, पंदह के 12 कर्मियों को सीयर, बेरुआरबारी के 12 कर्मियों को मनियर ब्लॉक में स्थानांतरित किया है। इसी तरह दुबहड़ ब्लॉक के 16 कर्मियों को बांसडीह में स्थानांतरित किया है।