बलिया में 26 सचिव किए गए इधर उधर
बलिया में 26 सचिव किए गए इधर उधर
बलिया। जिलाधिकारी के अनुमोदन पर डीपीआरओ एसके सिंह ने 12 ब्लाकों के 26 सचिवों का कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
डीपीआरओ ने मनियर ब्लॉक के प्रशांत कुमार सिंह, खुशबू यादव, हर्षित कुमार यादव व अविनाश कुमार गुप्ता का कार्यक्षेत्र बदला है। इस तरह सीयर के मृत्युंजय कुमार राय व अमित कुमार आनंद, बेलहरी के दिग्विजय कुमार सिंह, नगरा के रामप्यारे, जग नारायण यादव, अफरोज अख्तर अंसारी, लालचंद राम व अशोक कुमार मिश्र, रेवती के मृत्युंजय कुमार चौबे, गड़वार के मनोज कुमार का कार्यक्षेत्र बदला है। चिलकहर के विजेंद्र भारती, राजकुमार व संजय कुमार, पंदह के सुशील कुमार चौहान व चंद्रशेखर राम, रामभुवन त्यागी व योगेन्द्र कुमार, नवानगर के मन्यू सिंह चौहान, मुरलीछपरा के संजय कुमार चौरसिया, हनुमानगंज के तेजबहादुर तथा बेरूआरबारी ब्लॉक के गिरीश कुमार पांडेय व रजनीश सिंह का कार्यक्षेत्र डीपीआरओ ने बदला है।