बलिया में जीजा ने साले को मारा चाकू, तीन पर मुकदमा
बलिया में जीजा ने साले को मारा चाकू, तीन पर मुकदमा
पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर में रक्षाबंधन के दिन बहन के घर राखी बंधवाने आए भाई को बहन के सामने ही जीजा ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक की बहन प्रीति देवी ने अपने पति और दो देवर के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जात है कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर निवासी शेषनाथ गोंड का विवाह सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव की प्रीति से हुई है। बीते कुछ समय से पति पत्नी के बीच कुछ आपसी विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर सोमवार को रक्षाबंधन के दिन प्रीति का भाई विकास अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ शिवरामपुर आया था, जहां बहन से राखी बंधवाने के बाद पति पत्नी के विवाद को लेकर पंचायत होने लगी।
इसी दौरान कहासुनी में तल्खी बढ़ने पर विकास का जीजा शेषनाथ से कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद अपने ही घर में हो रही बेइज्जती से आक्रोशित शेषनाथ ने चाकू से अपने साले पर वार कर दिया, जो उसके पेट में धंस गया और रक्तश्राव होने लगा। घटना के बाद घर में अफरा तफरी के साथ चीख पुकार मच गयी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है। इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।