बलिया में सड़क चौड़ीकरण को 150 अतिक्रमणकारियों को नोटिस, हड़कंप

0

बलिया में सड़क चौड़ीकरण को 150 अतिक्रमणकारियों को नोटिस, हड़कंप

बलिया। कदम चौराहा से महावीर घाट तक बना बाईपास मार्ग की चौड़ीकरण किया जाना है। लेकिन इस मार्ग पर कई जगह किया गया अतिक्रमण बाधक बन रहा है। विभाग की ओर से मंगलवार को 150 अतिक्रमणकारियों को जगह खाली करने का नोटिस दिया गया। एक सप्ताह के अन्दर अतिक्रमण की हुई जमीन को खाली करने का निर्देश दिया है। विभाग की इस नोटिस को लेकर लोगों में हड़कम्प मचा है।
लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड के
सहायक अभियन्ता की ओर से कदम चौराहा से महावीर घाट तक हो रहे चौड़ीकरण में बाधा बन रहे लगभग 150 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी की गयी है। नोटिस में बताया गया है कि बीते 26 जुलाई को स्थलीय निरीक्षण के समय यह पाया गया कि मध्य से दाई तरफ सात मीटर के दायरे में अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लिया गया है जबकि यह सरकारी जमीन है। मौखिक निर्देश के बाद भी अवैध निर्माण को हटाया नहीं गया है। नोटिस में 26 अगस्त तक सामान या निर्माण अवश्य हटा लें। ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई शुरू की जाएगी। विभागीय नोटिस जारी होने के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *