बलिया पुलिस की निगरानी, पार हुआ 610 शीशी शराब, बिहार में जब्त
बलिया पुलिस की निगरानी, पार हुआ 610 शीशी शराब, बिहार में जब्त
बलिया। तमाम कवायद के बावजूद जिले से हो रही शराब की तस्करी नहीं रुक रही है। जबकि पुलिस का दावा है कि सीमावर्ती इलाकों में लगातार निगरानी की जा रही है। इसी बीच बैरिया थाना क्षेत्र से 610 शीशी अंग्रेजी शराब नाव से पार कर बिहार पहुंच गई। हालांकि मांझी पुलिस ने पकड़ लिया और नाव को भी जब्त कर लिया।
जिले के बैरिया से बिहार जा रहे अंग्रेजी शराब से लदी नाव को मांझी पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के जइ छपरा के समीप सरयू नदी से पकड़ लिया। मांझी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शराब तस्कर सीमावर्ती बलिया जिले से नौका पर लादकर अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप लेकर थाना क्षेत्र में उतारने वाले थे। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता से तस्करी के लिए लाई जा रही अंग्रेजी शराब लदी नाव को कब्जे में ले लिया। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही तस्कर नौका छोड़कर फरार हो गए। बताया की जब्त अंग्रेजी शराब की मात्रा 315 लीटर है। इसमें रॉयल स्टेग सुपिरियर व्हिस्की 750 एमएल 40 पीस व 570 पीस किंगफिशर स्ट्रॉन्ग वीयर शामिल है। मांझी पुलिस की इस कार्रवाई से जहां शराब तस्करों में हड़कम्प है वहीं, बैरिया पुलिस की निगरानी व जीरो टॉलरेंस पुलिसिंग की पोल खुल रही है।