स्वतंत्रता दिवस पर एनसीसी कैडेटों ने निकाली साइकिल रैली
स्वतंत्रता दिवस पर एनसीसी कैडेटों ने निकाली साइकिल रैली
बलिया। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 90 व 93 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के कर्नल अनिल चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी एवं लेफ्टिनेन्ट कर्नल आरएस. पुनिया प्रभारी कमान अधिकारी 90 यूपी बटालियन के नेतृत्व में एनसीसी भवन बलिया से साइकिल रैली कैडेटों ने निकाली। वही प्रशासनिक अधिकारी कर्नल अनिल चौधरी ने झंडारोहण किया। 90 एवं 93 बटालियन एनसीसी के कुल 100 सीनियर डिविजन एवं सीनियर विंग के कैडेट विभिन्न चौराहों का भ्रमण करते हुए जननायक चन्द्रशेखर यूनिवर्सिटी गए। इसके बाद पुनः एनसीसी भवन पर आकर समाप्त हो गया। इस दौरान कैडेटों ने नशा से मुक्ति के लिए शपथ ली एवं समाज को नशा मुक्ति का संदेश दिया। उनके जलपान, मेडिकल सुविधा हेतु एम्बुलेन्स एवं ट्राफिक कन्ट्रोल हेतु स्कोर्ट की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी गई। प्रशासनिक अधिकारी कर्नल अनिल चौधरी ने बताया कि हर वर्ष 15 अगस्त को पूरे देश में उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, 1947 में इसी दिन भारत ने अंग्रेजी शासन से आजादी प्राप्त की थी।