बलिया में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का अभियान, 13 दुकानों से लिए 16 खाद्य पदार्थो के नमूने
बलिया में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का अभियान, 13 दुकानों से लिए 16 खाद्य पदार्थो के नमूने
बलिया । रक्षाबन्धन पर आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बुधवार को जिले में एक साथ अभियान चलाया। जिसमें 13 दुकानों से छेने की मिठाई, बूंदी के लड्डू, खोया, पनीर, बर्फी, मिल्क केक, सोन पापड़ी के 16 नमूने लिए।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम का गठन किया है। टीम में खाद्या सुरक्षा अधिकारी राकेश, धर्मराज शुक्ल, अनिल कुमार, ओम प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार, अखिलेश कुमार मौर्या एवं सतीश कुमार सिंह हैं। टीम ने एक साथ अभियान चलाकर बहेरी, चित्तू पाण्डेय चौराहा, फेफना, चितबड़ागांव, नरही,भरौली गोलम्बर आदि स्थानों पर कारवाई करते हुए 13 दुकानों से 16 खाद्य पदार्थो के नमूने लिए। टीम ने शुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने के प्रति सम्बन्धित दुकानदारों को जागरूक भी किया।
सहायक आयुक्त द्वितीय ने कहा कि कोई भी खाद्य पदार्थ सामग्री लेने से पहले उसकी शुद्धता की जांच कर लें। पैक्ड सामग्री लेने से पहले उसकी बेस्ट बिफोर एवं एक्सपायरी डेट की जांच परख करने के पश्चात ही उसे क्रय करें। कहा कि अभियान आगे भी चलती रहेगी।