बलिया में प्रेमी युगल ने खा लिया जहर, प्रेमी की मौत, प्रेमिका अस्पताल में
बलिया में प्रेमी युगल ने खा लिया जहर, प्रेमी की मौत, प्रेमिका अस्पताल में
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमी युगल ने शनिवार की सुबह विषाक्त पदार्थ (जहर) खाकर अपनी ईहलीला समाप्त करने की कोशिश की। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने दोनों को सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां प्रेमी की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि प्रेमिका का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।