बलिया में परिवहन मंत्री ने प्रीति व दीपाली को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न से किया सम्मानित

0

बलिया में परिवहन मंत्री ने प्रीति व दीपाली को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न से किया सम्मानित
बलिया। किक बॉक्सिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली क्षेत्र के अखार गांव के दादा के छपरा निवासी प्रीति राय एवं दीपाली राय को बुधवार को ग्राम पंचायत अखार स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों बहनों ने किक बॉक्सिंग के जूनियर और सीनियर वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा के बल पर स्वर्ण पदक जीतकर बलिया जनपद का नाम रोशन किया है। प्रदेश सरकार की तरफ से इन दोनों बच्चियों को सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं। इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे इनके प्रशिक्षण में जिस प्रकार के संसाधन की आवश्यकता होगी मैं उपलब्ध कराऊंगा । मेरी शुभकामनाएं है की ये बच्चिया इंटरनेशनल खेलकर भी इसी तरह अखार गांव सहित पूरे प्रदेश का नाम दुनिया में रोशन करें। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में भी लोगों को बताया। अखार गांव के प्रधान जय कुमार सिंह ने इन दोनों होनहार बेटियों के नाम पर ग्राम पंचायत में स्टेडियम, व्यायामशाला आदि बनवाने की मांग की। जिस पर मंत्री ने घोषणा किया कि मैं अपने निधि से ग्राम पंचायत अखार में इन बच्चियों के नाम पर प्रवेश द्वार तथा व्यायामशाला का निर्माण शीघ्र ही कराऊंगा। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख गुड्डू राय, आदर्श प्रताप सिंह, मुन्ना राय, सतेंद्र राय, पप्पू सिंह, लकी सिंह, चंकी सिंह, संयोग प्रताप सिंह, साहिल प्रताप सिंह, पिंटू पासवान, भानु प्रताप सिंह, चंद्रभान सिंह प्रधानाध्यापक, अजहर हुसैन, विजय प्रकाश गुप्ता, विभूति नारायण पांडेय, अनिल पांडेय, चंद्रप्रकाश पाल, प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह, आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *