बलिया में जुटे पूर्वांचल के किन्नर,बालेश्वर, भृगु मंदिर समेत पांच मंदिरों में बांधा घंटा
बलिया में जुटे पूर्वांचल के किन्नर,
बालेश्वर, भृगु मंदिर समेत पांच मंदिरों में बांधा घंटा
बलिया। भारत में हिन्दू धर्म आस्था का प्रतीक माना जाता है। उत्तर प्रदेश के बलिया में बुधवार को पहली बार पूर्वांचल के किन्नरों का ऐसा जमावड़ा हुआ कि लोग देखते ही रह गए। इस दौरान किन्नरों ने भृगु मंदिर, बालेश्वर मंदिर में घंटा बांधा। इसका उद्देश्य था कि यजमान खुश रहे, देश में अमन चैन कायम रहे और बांग्लादेश में फंसे भारतीय सुरक्षित रहे।
बता दें कि बलिया में पूर्वांचल के विभिन्न इलाकों से पहुँचे किन्नर सड़क पर नाचते व गाते और लोगों में पैसा बांटते हुए, भृगु मंदिर, बालेश्वर मंदिर सहित पांच मंदिरों में घंटा बांधा। शायद ऐसा मौका पहली बार बलिया में देखने को मिला। यह किन्नर समाज हमेशा से अलग अंदाज में रहते हैं। किन्नर अनुष्का चौबे उर्फ अन्नू की माने तो जब समाज व देश खुश रहेगा तो किन्नर समाज अपने आप खुश रहेगा।