बलिया में पुलिस ने 30 पेटी देसी शराब किया बरामद, शराब दुकान संचालक, सेल्समैन समेत छह के विरुद्ध मुकदमा
बलिया में पुलिस ने 30 पेटी देसी शराब किया बरामद, शराब दुकान संचालक, सेल्समैन समेत छह के विरुद्ध मुकदमा
बलिया। एसपी के निर्देश पर चल रहे अभियान के क्रम में सहतवार पुलिस ने सोमवार की रात सिंगही के पास दो बाइक व चार प्लास्टिक की बोरी में 30 पेटी देसी शराब बरामद किया। जबकि अँधेरे का फायदा उठाकर बाइक सवार बाइक छोड़ भागने में सफल रहे। इस मामले पुलिस ने देशी शराब के मालिक, संचालक समेत छह लोगों के विरूद्ध संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि सहतवार थाना के चांदपुर नई बस्ती में विनीत सिंह की देशी शराब की दुकान है जो सेल्समैन विजय राम पुत्र स्व नेवल राम निवासी चाँदपुर नई बस्ती थाना सहतवार जनपद बलिया, हरेन्द्र यादव निवासी हसनपुरा थाना सहतवार जनपद बलिया, विजय बिन्द निवासी कोलकला थाना सहतवार जनपद बलिया, राहुल यादव निवासी ककटी थाना सहतवार, गोलू यादव निवासी दियराभागर थाना सहतवार जनपद बलिया सरकारी देशी शराब दुकान से अवैध रुप से शराब की तस्करी के लिए दो बाइक पर चार प्लास्टिक की बोरी में 30 पेटी शराब भरकर ले जा रहे थे। जब पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर सिंगही के पास जांच किया तो बाइक सवार अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इसके बाद पुलिस ने देशी शराब के मालिक, सेल्समैन समेत छह लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई आरंभ कर दी।