बलिया एसपी का बड़ा एक्शन, एसओजी टीम भंग, सभी गए लाइन, सर्विलांस सेल का मुख्य आरक्षी भी लाइन हाजिर
बलिया एसपी का बड़ा एक्शन, एसओजी टीम भंग, सभी गए लाइन, सर्विलांस सेल का मुख्य आरक्षी भी लाइन हाजिर
बलिया। कानून व्यवस्था को पूरी तरह चुस्त दुरुस्त करने में जुटे पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने एसओजी की पूरी टीम को भंग कर प्रभारी समेत सभी को पुलिस लाइन भेज दिया है। वहीं, बलिया सर्विलांस सेल में तैनात एक मुख्य आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसपी ने एसओजी टीम को भंग करते हुए प्रभारी कौशल कुमार पाठक के साथ ही मुख्य आरक्षी जसवीर व लवकेश पाठक तथा आरक्षी महेश कुमार, श्याम कुमार, शशिभूषण व मंजीत को पुलिस लाइन में भेजा है। इसी तरह एसपी ने सर्विलांस सेल में तैनात मुख्य आरक्षी राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
बता दें कि पुलिस अधिक्षक विक्रांत वीर की तैनाती नरही पुलिस की अवैध वसूली प्रकरण में नपे देवरंजन वर्मा के बाद हुई। कार्यभार लेने के बाद से ही एसपी कानून व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे हैं।