बलिया में पारिवारिक लाभ योजना के लाभ को मांगी धनराशि, दो कर्मियों पर मुकदमा
पारिवारिक लाभ योजना के लाभ को मांगी धनराशि, दो कर्मियों पर मुकदमा
बलिया। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत लाभार्थी से अनुचित रूप से धन मांगने पर समाज कल्याण विभाग के पर्यवेक्षक विनोद कुमार वर्मा व ग्राम फुलवरिया के रोजगार सेवक रणधीर सिंह के विरूद्ध बांसडीह रोड थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। दुबहड़ ब्लॉक के टघरौली निवासी नेहा सिंह पत्नी स्व कन्हैया सिंह के आवेदन की जांच के बाद समाज कल्याण अधिकारी दीपक श्रीवास्तव की तहरीर पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत यह कार्रवाई हुई है।
बताया जाता है कि नेहा सिंह ने ऑडियो रिकार्डिंग के साथ शिकायत की, जिसकी जांच समाज कल्याण अधिकारी ने की। जांच में पाया कि फुलवरिया के रोजगार सेवक रणधीर सिंह ने फोन के माध्यम से पहले एक हजार और बाद में 9 हजार की मांग की थी। इस बावत पूछताछ की गयी तो रणधीर सिंह ने लिखित रूप में बयान दिया कि समाज कल्याण विभाग के पर्यवेक्षक विनोद वर्मा के कहने पर फोन करके पैसे की मांग की तथा लाभार्थी के पेपर उनके व्हाट्अप पर भेजा। नेहा सिंह के आवेदन का स्थलीय सत्यापन भी पर्यवेक्षक विनोद विर्मा ने ही किया था। जांच में प्रथम दृष्टया संलिप्तता पाये जाने पर समाज कल्याण अधिकारी ने बांसडीह रोड थाने में तहरीर दी, जिसके बाद दोनों कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया।