बलिया: मारपीट में बीचबचाव करने गए युवक को लगा चाकू, दो पर केस
बलिया: मारपीट में बीचबचाव करने गए युवक को लगा चाकू, दो पर केस
बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में रविवार की सुबह पुराने विवाद को लेकर दो युवकों बीच हुई मारपीट में बीच बचाव करने गए कुणाल सिंह (25) की चाकू लगने से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया जहां से इलाज के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया। घटना की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर व क्षेत्राधिकारी उस्मान थाने पर पहुंचकर जानकारी ली।
बताया जाता है कि आशीष सिंह उर्फ मनी व शुभम सिंह के साथ बीते 22 जून को मारपीट हुई थी। इसमें मुकदमा दर्ज है। रविवार को आशीष सिंह और शुभम सिंह के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। यह देखकर शुभम सिंह का मित्र कुणाल सिंह बीच बचाव के लिए गया जहां पर उसे चाकू लग गया और वहीं पर गिरकर छटपटाने लगा। यह देख वहां से झगड़ा करने वाले भाग खड़े हुए। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष व पुलिस चौकी प्रभारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और गांव में दो पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी ताकि मामला तूल न पकड़े। थानाध्यक्ष वंश बहादुर सिंह ने बताया कि कुणाल सिंह की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर दिया गया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस इस मामले को एक गैंग से जोड़कर देख रही है। यही वजह है कि अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुँच गए और आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिए।