बलिया में जिप्सी – पिकअप में टक्कर, तीन घायल
बलिया में जिप्सी – पिकअप में टक्कर, तीन घायल
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के मठ योगेन्द्र गिरी के समीप शनिवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर घने कोहरे के कारण जिप्सी व पिकअप में आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें जिप्सी में सवार तीन लोग घायल हो गए। जिप्सी और पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया।
बताया जाता है कि बिहार से जिप्सी आ रही थी। जिस पर प्रेसिडेंट बिहार स्टेट हितकारी मानवाधिकार फाउंडेशन का बोर्ड लगा है। जैसे ही जिप्सी बैरिया थाना क्षेत्र के मठ योगेन्द्र गिरी के समीप पहुँची कि सामने से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई। इसमें जिप्सी में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायल युवक सोनबरसा अस्पताल गए। जबकि पिकअप चालक पिकअप छोड़कर भाग गया। चिकित्सकों ने बताया कि बिना रजिस्टर मेंटेन कराये तीनों मरहम पट्टी कराकर और टीटी का सुई लगवा कर यहां से चले गए। उन्होंने अपना नाम पता कहीं दर्ज नहीं कराया।