बलिया में बेकरी की चार दुकानों पर छापा, 13 नमूने लिए गए
बलिया में बेकरी की चार दुकानों पर छापा, 13 नमूने लिए गए
बलिया। क्रिसमस पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिलावटखोरों के विरुद्ध अभियान की शुरू की है। पहले दिन सोमवार को टीम ने तिखमपुर, हनुमानगंज व गड़वार रोड में बेकरी के प्रतिष्ठानों पर चेकिंग अभियान चलाया । टीम ने चार प्रतिष्ठानों से पाव रोटी, क्रीम रोल, केक, पेस्ट्री, मैदा, फ्रूट केक, जेली आदि के 13 नमूने लिए।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय के नेतृत्व में टीम ने चार बेकरी के प्रतिष्ठानो पर छापेमारी कर तेरह नमूने लिए। सभी नमूनों को जांच के लिये प्रयोगशाला भेज दिया गया है।
सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि क्रिसमस पर्व को देखते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम का गठित की गई है। यह टीम जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते नमूने को संग्रहित करेगी।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मराज शुक्ला, ओम प्रकाश, अखिलेश ओम प्रकाश यादव रहे।