बलिया: बालिका को तेज रफ्तार ​पिकअप ने रौंदा, ग्रामीणों ने शव को एनएच पर रख लगाया जाम

0

बलिया: बालिका को तेज रफ्तार ​पिकअप ने रौंदा, ग्रामीणों ने शव को एनएच पर रख लगाया जाम

सीओ द्वारा आर्थिक मदद व कार्रवाई के आश्वासन पर माने ग्रामीण, डेढ़ घंटे बाद आवागमन हुआ बहाल

नरही के बिलरिया गांव के पास हुआ सड़क हादसा

बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के बिलरिया गांव के सामने रविवार की दोपहर एनएच—31 पर पिकअप ने बालिका को रौंद दिया और भाग निकला। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बालिका का शव सड़क पर रखकर आवागमन ठप कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ सदर श्याम कांत मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे बाद जाम समाप्त कर दिया।
बताया जाता है कि रविवार को अपराह्न में बिलरिया गांव निवासी जहांगीर अंसारी की आठ वर्षीय बेटी रूजमा चौरा मार्ग से जैसे ही एनएच 31 पर आई। वेैसे ही भरौली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मारते हुए बालिका को घसीटते हुए कुछ दूरी तक चला गया और गाड़ी को लेकर चालक भाग निकला। लेकिन ग्रामीणों ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया। इसके बाद भी पुलिस गाड़ी को नहीं पकड़ पाई तो आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर बालिका का शव रखकर जाम कर दिया। इसके चलते एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सूचना पर सीओ सदर श्याम कांत मौके पर पहुंच कर एक सप्ताह के अंदर परिवार को आर्थिक मदद देने व धक्का मारने वाली गाड़ी के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *