बलिया में तीन पशुओं संग एक तस्कर गिरफ्तार, जा रहे बिहार
बलिया में तीन पशुओं संग एक तस्कर गिरफ्तार, जा रहे बिहार
बलिया। नरही पुलिस ने शुक्रवार को
उजियार तिराहे के पास से चेगन पुत्र सदरु कुरैशी निवासी फाटक के पास थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया। सदरु तीन पशुओं को लेकर बिहार जा रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन पशुओं को बरामद किया गया। आएओपी के विरूद्ध पुलिस ने धारा गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।