बलिया: सड़क हादसे में छोटे भाई की शादी से लौट रहे बड़े भाई व दोस्त की मौत
बलिया: सड़क हादसे में छोटे भाई की शादी से लौट रहे बड़े भाई व दोस्त की मौत
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के निरुपुर चट्टी पर मंगलवार की सुबह खड़ी टेंपो में बाइक की टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि बिहार प्रान्त के बक्सर जिला के चंदपुरा पांडेयपुर निवासी रमेश साहनी पुत्र रघुनाथ साहनी (39) तथा लखन साहनी (38) पुत्र बहाल साहनी अपने छोटे भाई की शादी समारोह ग्राम तुलसी छपरा थाना रेवती जिला बलिया में सोमवार की रात आए हुए थे। शादी समारोह के सम्पन्न होने के बाद मंगलवार की सुबह रमेश साहनी अपने दोस्त लखन साहनी के साथ बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही नीरूपुर चट्टी के पास पहुँचे वहां खड़ी टेंपो में पीछे से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे हल्दी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों घायलों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित मर्चरी में रखवा दिया गया है।