बलिया: जिला प्रशासन का नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमण पर प्रहार जारी, अर्थदंड भी वसूले
बलिया: जिला प्रशासन का नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमण पर प्रहार जारी, अर्थदंड भी वसूले
बलिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान सोमवार को जारी रहा।
जिला प्रशासन, पुलिस व नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर कृष्णकान्त, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार
की मौजूदगी में एक बार फिर टीडी कालेज चौराहा से फ्लाईओवर तक सड़क के दोनों तरफ पटरी पर किए गये अस्थाई अवैध अतिक्रमण को अर्थदण्ड लगाते हुए हटवाया गया। पटरी पर खड़े वाहनों का चालान भी पुलिस द्वारा किया गया तथा हटवाया गया। पटरी पर लगे ठेला व खोमचा को हटवाया गया। यह चेतावनी भी दी गई कि अपने निजी भूमि पर ही दुकान लगाकर अपना व्यापार करें। सभी दुकानदारों से अपने समक्ष नो पार्किंग जोन का नोटिस लगाने और वाहनों को सड़क से कम से कम दो मीटर छोड़कर ही पार्किंग करने के लिए अपील की गई। अपील के अनुपालन में कुछ दुकानदारों द्वारा तत्काल नो पार्किंग जोन का स्टीकर लगाया गया।
इसके बाद चित्तू पाण्डेय चौराहा से मालगोदाम तिराहा तक सड़क के दोनों तरफ पटरी पर किए गए अस्थाई अवैध अतिक्रमण को अर्थदण्ड लगाते हुए हटवाया गया। पटरी पर खड़े वाहनों का चालान पुलिस द्वारा किया गया तथा हटवाया गया। पटरी पर लगे ठेला व खोमचा को हटवाया गया। मौके पर मजिस्ट्रेट द्वारा पुलिस टीम को आदेशित किया गया कि वह लगातार पेट्रोलिंग करें और दोबारा अतिक्रमण न होने दें।
अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद द्वारा अर्थदण्ड के रूप में 8500 रूपये की वसूली की गई।
इस मौके पर नायब तहसीलदार के अलावा सहायक अभियन्ता नगरपालिका नीरज कुमार, अवर अभियन्ता शशि प्रकाश, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अहमद नदीम आदि रहे।
उधर, नगर पालिका रसड़ा द्वारा भी सोमवार को मुंसफी तिराहे से ब्रह्म स्थान तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस एवं नगर पालिका के कर्मचारी रहे।