बलिया में ट्रक व एक्सयूवी कार से 30 पेटी शराब जा रही थी बिहार, नौ शराब तस्कर गिरफ्तार

0

बलिया में ट्रक व एक्सयूवी कार से 30 पेटी शराब जा रही थी बिहार, नौ शराब तस्कर गिरफ्तार

एक्सयूवी पर फर्जी नंबर प्लेट का प्रयोग करते थे तस्कर

लखनापार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से तस्कर शराब लेकर जा रहे थे बिहार

बलिया। सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, एसओजी प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह व थाना सिकन्दरपुर पुलिस ने बिच्छीबोझ मोड़ के पास एक ट्रक और एक्सयूवी
कार से नौ लोगों को तस्करी कर अंग्रेजी ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया।
पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपना नाम व पता दीपक कुमार पुत्र संतोष राय निवासी ग्राम रोजा पोखरा थाना नगर जनपद छपरा सारन बिहार, अंकित कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी रोजा पोखरा थाना नगर जनपद छपरा सारन बिहार, राजकुमार पुत्र जयकिशोर राय निवासी ग्राम रोजा पोखरा थाना नगर जनपद छपरा सारन बिहार, सरोज कुमार पुत्र रंगलाल चौधरी निवासी सिताब दीयर जयप्रकाश नगर थाना बैरिया जनपद बलिया बताया, आलोक कुमार पुत्र स्वः जलान्धर यादव निवासी तेलपा थाना नगर छपरा जनपद सारन बिहार, बीर कुमार चौधरी पुत्र वीरेन्द्र चौधरी निवासी राजापुर इंग्लिस थाना कोईलवर जनपद भोजपुर आरा, अनुराग कुमार पुत्र भगवान राम निवासी पश्चिमी रोजा थाना नगर जनपद छपरा सारन बिहार, राजकुमार चंदन पुत्र शत्रुघ्न सिंह कुशवाहा निवासी रौजा पोखरा थाना नगर छपरा जनपद सारन बिहार, रामानुज उपाध्याय पुत्र स्वं. जगन्नाथ उपाध्याय निवासी कुरेजी थाना गड़वार जनपद बलिया बताया। पकड़ी गई एक्सयूवी कार व ट्रक से 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया। हालांकि एक आरोपी रजनीकान्त पाण्डेय पुत्र धनेश्वर पाण्डेय निवासी कुरेजी थाना गड़वार जनपद बलिया भाग निकला। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बिहार में शराब बन्दी चल रही है। हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जो अपने आर्थिक लाभ के लिए बिहार में शराब बन्दी होने के कारण वहां ऊचे दाम पर शराब विक्री हेतु लखनापार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान जिसके मालिक रजनिकान्त पाण्डेय पुत्र धनेश्वर पाण्डेय निवासी कुरेजी थाना गड़वार जनपद बलिया है। उनको शराब की निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत देते हुए क्रय कर बिहार ले जाते है। दुकान का सेल्समैन रामानुज साथ में मौजूद है, उसे पेटी के हिसाब से कमीशन दिया जाता है तथा यह कुछ दूर साथ चलकर अपना क्षेत्र पार करा देता है। पुलिस टीम द्वारा बरामद ट्रक को ई-चालान एप से चेक किया गया जो सही पाया गया। जबकि एक्सयूवी कार पर अंकित नंबर को ई-चालान एप से चेक किया गया तो टाटा विस्टा कार रजिस्टर्ड मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *