बलिया में रोडवेज बस व बाइक की आमने सामने टक्कर, तीन की मौत, दो घायल
बलिया। नगरा-गड़वार मार्ग पर बछईपुर चट्टी के समीप रोडवेज बस और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। इसमें एक वृद्धा सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पीएचसी पहुंचाई,जहां गम्भीर स्थिति देख चिकित्सकों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां तीनों बाइक सवारों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।
बताया जाता है कि गड़वार थाना क्षेत्र के नराव गांव निवासी ओम बाबू 32, रत्नेश 30 व अजेश 28 एक ही बाइक पर सवार होकर नगरा घर जा रहे थे। जैसे ही तीनों बाइक सवार बछईपुर (बड़वा चट्टी) के समीप ही पहुंचे कि सामने से आ रही रोडवेज बस से टक्कर हो गई। जिसमे तीनों युवक सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सड़क किनारे जा रही इसारी सलेमपुर निवासी 65 वर्षीय लालमुनी देवी तथा 22 वर्षीय सोनू भी बस की चपेट में आकर घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची नगरा पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की गंभीर स्थिति देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान बाइक सवार ओम बाबू ,रत्नेश और अजेश की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।