बलिया: नराव में अराजकतत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त
बलिया: नराव में अराजकतत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के नरांव शिव मंदिर के पास स्थापित आंबेडकर प्रतिमा के चेहरे व शरीर पर काला पेंट अराजकतत्वों द्वारा फेंका गया और प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया।शुक्रवार की सुबह जब इसकी जानकारी गांव वालों को हुई तो सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व युवा इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही सीओ सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों का आरोप था कि यह चौथी बार घटना है जो प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है। पुलिस कार्रवाई के नाम पर कोरम पूरा कर चल देती है। ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरा और बाउंड्री वाल कराने की मांग की। ग्रामीणों के अनुसार नराव गांव में स्थापित आंबेडकर प्रतिमा की अंगुली बीते फरवरी माह में ही अराजकतत्वों ने तोड़ दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराकर अंगुली का मरम्मत करवाया था। वृहस्पतिवार की सुबह चौथी बार जब आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त और उनके शरीर पर पेंट डाला देखा तो लोग आक्रोशित हो गए।