बलिया में सड़क किनारे युवक को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत
बलिया में सड़क किनारे युवक को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत
बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के जजला टांडी के पास सोमवार की देर शाम सड़क किनारे खड़े होकर धान की कटाई कराने के लिए हार्वेस्टर मशीन का इंतजार कर रहे युवक की मौत ट्रैक्टर से कुचल कर हो गयी। सूचना पर पहुंची नगरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि नगरा नगर के जजला निवासी ज्वाला सिंह 35 अपने खेत में धान की कटाई के लिए जजला टांडी के समीप खेत में चल रहे हार्वेस्टर का सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर इंतजार कर रहे थे। बाइक के पीछे हार्वेस्टर के साथ लगे दो ट्रैक्टर खड़े थे। इसी बीच पीछे खड़े एक ट्रैक्टर के धक्के से ट्रैक्टर चालू होकर आगे खड़े बाइक सवार के ऊपर चढ़ गया जिससे बाइक पर बैठे युवक की मौत हो गयी।