बलिया में नायब तहसीलदार गड़हा की बढ़ेंगी मुश्किलें, एसडीएम ने मांगा स्पष्टीकरण, प्राइवेट कर्मी पर होगा मुकदमा
बलिया में नायब तहसीलदार गड़हा की बढ़ेंगी मुश्किलें, एसडीएम ने मांगा स्पष्टीकरण, प्राइवेट कर्मी पर होगा मुकदमा
नायब तहसीलदार गड़हा के कार्यालय में बाहरी व्यक्ति के काम करने का N India ने किया था खुलासा
एनडी राय
बलिया। जिले के सदर तहसील में नायब तहसीलदार गड़हा के कार्यालय में लम्बे समय से बाहरी व्यक्ति ही फाइलों का रखरखाव करता था। बताया जाता है कि वह मुकदमो मे आदेश के लिए डील भी करता था। N India ने इसका खुलासा पांच दिनों पहले किया और वीडियो भी वायरल हुआ। इस मामले में एसडीएम आत्रेय मिश्रा ने कड़ा एक्शन लिया है। एसडीएम ने इस मामले में नायब तहसीलदार गड़हा से स्पष्टीकरण मांगा है। हालांकि नायब तहसीलदार गड़हा अभी अवकाश पर हैं। इसको लेकर सदर तहसील में हड़कम्प मचा हुआ है।
बता दें कि नायब तहसीलदार गड़हा के कार्यालय से लेकर न्यायालय तक भ्रष्टाचार है। इसमें कर्मी से लेकर बाहरी तक दलाल हैं। उनके कार्यालय में एक बाहरी व्यक्ति ही मुकदमों से संबंधित फाइलों को रखने, तारीख देने समेत कई खेल करता था। आलमारी से लेकर दफ्तर तक की चाबी भी उसी के पास रहती थी। इसका वीडियो पांच दिनों पहले वायरल हुआ और शासन से लेकर उच्चाधिकारियों तक पहुंचा था।
********
वायरल वीडियो मामले का संज्ञान लिया गया है और नायब तहसीलदार गड़हा से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बाहरी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
**आत्रेय मिश्रा, एसडीएम सदर, बलिया**