बलिया में ट्रैक्टर ने बाईक को मारी टक्कर, पिता की मौत, पुत्र घायल
बलिया में ट्रैक्टर ने बाईक को मारी टक्कर, पिता की मौत, पुत्र घायल
बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के नगरा-बेल्थरा मार्ग पर स्थित
परसिया चट्टी के पास शनिवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिंद्र नाथ यादव (55) की मौत हो गई। जबकि उनका पुत्र विशाल 22 घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि लहसनी (चकिया) गांव निवासी हरिन्द्र नाथ यादव अपने पुत्र विशाल के साथ निमंत्रण से लौट रहे थे। परसिया चट्टी के पास ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने हरिंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद विशाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।