बलिया में सौ पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार
बलिया में सौ पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार
बलिया। सहतवार पुलिस ने गुरुवार की रात हसन मोड़ बिसौली के पास बोलेरो को रोका। उसे चेक किया तो उसमें 100 पेटी शराब बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी जीतू बिन्द पुत्र अवध बिन्द निवासी कोलकला थाना सहतवार को गिरफ्तार किया। जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़ी गई शराब की कीमत साढ़े पांच लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की है।