बलिया में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई मां गंगे की आरती, गूंजा हर हर गंगे
बलिया में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई मां गंगे की आरती, गूंजा हर हर गंगे
बलिया। कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गुरुवार को नगर पालिका प्रशासन द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक रमेश भाई, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, सीडीओ ओजस्वी राज, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर की मौजूदगी में वाराणसी से आए पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा मइया की आरती की। वहीं गंगा तमसा तट पर महिला व पुरुषों ने गंगा के किनारे दीपक जलाए और गंगा की धारा को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। आरती के दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो जमीन पर आसमान से तारे उतर आए हों। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे का उद्घोष किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर, सीआरओ त्रिभुवन, ईओ सुभाष कुमार समेत अधिकारी कर्मचारी एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालु रहे।