बलिया में 188 शिक्षक व कर्मी मिले अनुपस्थित, बीएसए ने की कार्रवाई
बलिया में 188 शिक्षक व कर्मी मिले अनुपस्थित, बीएसए ने की कार्रवाई
बलिया। जिले के खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किए गए निरीक्षण में 80 सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले। इसके अलावा 75 शिक्षामित्र, 14 प्रधानाध्यापक, 18 अनुदेशक व एक चपरासी भी अनुपस्थित पाए गए। इनके विरूद्ध बीएसए मनीष कुमार सिंह ने कार्रवाई की है। बीएसए ने सम्बंधितों के अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय रोकते हुए एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। अन्यथा की दशा में विभागीय नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।