बलिया में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष के घर पर हमला मामले में 5 नामजद व 15 अज्ञात पर मुकदमा
बलिया में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष के घर पर हमला मामले में 5 नामजद व 15 अज्ञात पर मुकदमा
बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कोरंटाडीह अंतर्गत ग्राम रामगढ़ में बीते शनिवार की रात गांव के ही कुछ लोगों ने झुंड बनाकर हथियार और लाठी डंडों से लैस होकर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूर्य देव राय के दरवाजे पर हमला बोल दिया था। सूर्यदेव राय के साथ मारपीट भी की गई थी। इस मामले में नरही पुलिस ने रविवार की देरशाम में पांच नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सूर्यदेव राय ने पुलिस को दिए तहरीर में उल्लेख किया है कि 9 नवम्बर को मैं अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था कि अचानक शाम लगभग 6 बजे मेरे ही गांव के पांच लोग एवं उनके साथ दस पंद्रह लोग मेरे घर में घुस आये। मुझे बेइज्जत करने की नियत से मेरा कालर पकड लिए। सभी लोग हाकी डण्डे से लैस थे और कुछ के हाथ मे शस्त्र भी था। जब तक मैं कुछ पुछता समझता गाली देते हुए कहने लगे कि तेरे लड़के की इतनी हिम्मत हो गयी की मेरे ड्राइवर को गाड़ी हटाने के लिए बोल रहा था। आज मौके पर मिला होता तो उसका फैसला ही कर देते। बताया की सभी आरोपी अपराधी किस्म के हैं और सभी के पिता को आजीवन कारावास हो गया है। मौके पर कह रहे थे कि हमलोगो को हत्या करने मे कोई डर नही है। जैसे एक हत्या वैसे ही पांच हत्या। घटना को कई लोगो ने देखा व बीचबचाव किया तब ये लोग जान माल की धमकी देते हुये थप्पड़ चलाते हुये मारकर चले गये। इस घटना से हमारे घर के लोग काफी डरे सहमे हैं।