बलिया में तेरही के दौरान दो पक्ष भिड़े, पांच घायल, 12 पर मुकदमा
बलिया में तेरही के दौरान दो पक्ष भिड़े, पांच घायल, 12 पर मुकदमा
बलिया। मनियर क्षेत्र के कस्बा स्थित फुलवारी मुहल्ला वार्ड नं 13 निवासी मोती बिंद के पुत्र डब्लू बिंद 32 की तेरही में किसी बात को लेकर रिश्तेदारों व मृतक के परिजनों के बीच रविवार की देरशाम विवाद हो गया व जमकर मारपीट हो गई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पीएचसी मनियर ले जाया गया। जहां एक युवक की हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी ईलाज चल रहा है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 12 लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि वार्ड 13 निवासी मोती चंद बिंद के पुत्र डब्लू की मौत करीब 15 दिन पहले मुम्बई में हो गई थी। जिसकी तेरही रविवार को थी। बताया जाता है कि भोजन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच किसी बात को लेकर रिश्तेदारों व परिजनों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में फुलवारी मुहल्ला निवासी हाकिम 52, संदीप 23, संजय 40, अमर 24 व बांसडीह कोतवाली के नारायणपुर निवासी ब्रजेश 45 घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को पीएचसी मनियर पहुंचाया गया। जहां ब्रजेश की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। धनजी बिंद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कारवाई में जुटी है। इस बाबत थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है।