बलिया में आमने-सामने टकराई बाईक, एक की मौत, एक गंभीर
बलिया में आमने-सामने टकराई बाईक, एक की मौत, एक गंभीर
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के बलिया बैरिया मार्ग पर गुरुवार की देरशाम नीरुपुर ढाले के पास दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस व आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया गया जहां डाक्टरो ने एक को मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि नीरुपुर ढाले के पास बलिया बैरिया मार्ग पर दो बाईकों की टक्कर में राजेंद्र यादव पुत्र मोहन यादव निवासी बजरहा थाना हल्दी, धनेश यादव पुत्र भरत यादव व सुजीत यादव पुत्र रामेश्वर यादव निवासी सीताकुंड थाना हल्दी गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना हल्दी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष हल्दी मिथिलेश कुमार ने एंबुलेंस बुला कर घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। जहां डाक्टरों ने राजेंद्र यादव पुत्र मोहन यादव को मृत घोषित कर दिया। वही धनेश यादव की स्थित नाजुक देख डाक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। सुजीत का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।