बलिया में कार्तिक पूर्णिमा पर पहली बार होगा भजन संध्या कार्यक्रम

0

बलिया में कार्तिक पूर्णिमा पर पहली बार होगा भजन संध्या कार्यक्रम

वाराणसी के कलाकार भजन की देंगे प्रस्तुति

महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग बनेंगे पंडाल

बलिया। मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने कार्तिक पूर्णिमा पवित्र स्नान की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ गुरुवार को शिवरामपुर घाट का निरीक्षण किया।
इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर 14 नवंबर की शाम को आरती,भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। जिसमें ददरी मेला का थीम सॉन्ग गाया जाएगा। जिससे ददरी मेले का भी प्रारंभ 15 नवंबर को हो जाएगा। पहली बार बनारस के कलाकार करेंगें भजन संध्या की प्रस्तुति करेंगे।
कार्तिक मेले में जर्मन हैंगर लगाया जाएगा। इसके साथ ही महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग पंडाल गांव बनाया जाएगा, जिसमें गंगा और सरयू नाम के दो पंडाल गांव बनेंगे। महिलाओं के लिए मां गंगा एवं पुरुषों के लिए सरयू नाम के पंडाल गांव बनेंगे। स्नान को आने वाले श्रद्धालु के लिए विशेष व्यवस्था करने के साथ ही शौचालय, पेयजल, प्रकाश आदि की व्यवस्था होगी। तट की सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया जाएगा। इसमें एनडीआरएफ की टीम व गोताखोर आदि मौजूद होंगे तथा बैरिकेडिंग की जाएगी। मुख्य राजस्व अधिकारी ने अभी तक चकर्ड प्लेट न बिछाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता लोनिवि को शीघ्र ही चकर्ड प्लेट बिछाए जाने के कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बलिया सुभाष कुमार, सहायक अभियंता नीरज कुमार, अवर अभियंता प्रवीण बरनवाल, जूनियर इंजीनियर लोक निर्माण विभाग आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *