बलिया में वित्तीय अनियमितता की पुष्टि पर ग्राम सचिव सस्पेंड
बलिया में वित्तीय अनियमितता की पुष्टि पर ग्राम सचिव सस्पेंड
ग्राम प्रधान ने 10.28 लाख के घोटाले की शिकायत की थी
बलिया। बैरिया के मुरली छपरा विकास खंड के दलन छपरा के सचिव (ग्राम विकास अधिकारी) अरविंद निगम को पंचायत के खाते से 10.30 लाख रुपये निकालने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश ने की है।
बता दें कि मुरली छपरा विकास खंड के दलन छपरा की ग्राम प्रधान उषा देवी ने बीते 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री और उच्चाधिकारियों को एक शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया था कि सचिव अरविंद निगम ने यह कहकर उनका डोंगल ले लिया कि डोंगल और डिजिटल सिग्नेचर खराब हो गया है, जिसे ठीक करने के लिए बलिया ले जाना पड़ेगा। इसके बाद सचिव ने ग्राम प्रधान के डोंगल का उपयोग करके स्वच्छता अभियान के खाते से 10 लाख 28 हजार 916 निकाल लिए। प्रधान का आरोप है कि जब उन्होंने और ब्लॉक के अधिकारियों ने सचिव से संपर्क करने का प्रयास किया, तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था और उनके डोंगल का पासवर्ड भी बदल चुका था। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि सचिव ने सरकारी धन का दुरुपयोग किया था।
खंड विकास अधिकारी मुरली छपरा, श्रवण प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की गई और सचिव अरविंद निगम को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेश मिलते ही सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।