बलिया में डीएम ने क्रॉप कटिंग के कार्यों का किया निरीक्षण
बलिया में डीएम ने क्रॉप कटिंग के कार्यों का किया निरीक्षण
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मंगलवार को सदर तहसील के ग्राम मिड्ढा में फसल धान की क्रॉप कटिंग के कार्यों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने धान की क्रॉप कटिंग कराकर उत्पादकता का आंकलन कर सीसीई एग्री ऐप पर अपलोड कराया तथा उपस्थित किसानों से अपील किया कि क्रय केंद्र पर ही धान का विक्रय करें व पराली न जलाएं।
ग्राम मिड्ढा में धान की उत्पादकता का आंकलन के लिए 2 क्रॉप कटिंग कराया गया। किसान कुबेर सिंह के खेत पर प्रथम क्रॉप कटिंग किया गया जहां तौल कराने पर उत्पादन 20.680 किलोग्राम पाया गया। किसान मोहन सिंह के खेत पर द्वितीय क्रॉप कटिंग किया गया, जिसमे तौल कराने पर उत्पादन 9.770 किलोग्राम पाया गया।
बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानो को फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्रॉप कटिंग आंकड़ों का अत्यधिक महत्व होता है। इस मौके पर अपर सांख्यिकी अधिकारी सोभनाथ, तहसीलदार मनोज कुमार राय, राजस्व निरीक्षक संजय कुमार यादव एवं लेखपाल अंकिता पाण्डेय आदि रहे।