बलिया में सड़क किनारे बिजली का पोल बना काल, बाइक सवार एक की मौत, दूसरा गंभीर

0

बलिया में सड़क किनारे बिजली का पोल बना काल, बाइक सवार एक की मौत, दूसरा गंभीर

मूर्ति विसर्जन कर घर को लौट रहे थे बाइक सवार

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिहरा व मालदह गांव के बीच मंगलवार की शाम मूर्ति विसर्जन कर वापस आते वक्त बाइक असंतुलित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि दूसरे घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि मंगलवार की शाम कठौड़ा गांव निवासी जितेंद्र राजभर 26 पुत्र द्वारिका राजभर व पंकज राजभर 22 पुत्र ताराचंद राजभर बाइक से मूर्ति विसर्जन में शामिल होने गए थे। मूर्ति विसर्जन के बाद वापस अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह मालदह और बिहरा गांव के बीच पहुँचे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग व 112 पुलिस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जितेंद्र राजभर की जिला अस्पताल जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *