बलिया पुलिस देखती रह गई, तस्करी कर बिहार पहुंची अंग्रेजी शराब, बिहार पुलिस ने पकड़ा

0

बलिया पुलिस देखती रह गई, तस्करी कर बिहार पहुंची अंग्रेजी शराब, बिहार पुलिस ने पकड़ा

बलिया। तमाम कवायद के बावजूद जिले की प्रांतीय सीमाओं से शराब तस्करी नहीं रुक रही है। जिले के सड़क व नदियों के रास्ते बड़े पैमाने पर यह धंधा जारी है। रविवार को भी बैरिया थाना पुलिस देखती रह गई तस्कर अंग्रेजी शराब की खेप को सरयू नदी रास्ते लेकर बिहार पहुँच गए। हालांकि बिहार की मांझी थाना पुलिस ने इस खेप को पकड़ लिया लेकिन तस्कर नदी में कूद कर भाग निकले।
बिहार के मांझी थाना प्रभारी अमित कुमार के अनुसार शराब तस्करों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली थी कि मांझी के डुमरी पीर बाबा के सामने सरयू नदी के किनारे उत्तर प्रदेश की ओर से कुछ लोग नाव से शराब लेकर आ रहे हैं। इसके बाद घेराबंदी की गई। देखा कि एक नाव से कुछ लोग आ रहे हैं। पुलिस को देखते ही नाव पर सवार लोग नाव से कूद कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने नाव की जांच की तो उसमें विभिन्न ब्रांडों के 205 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। चौकीदार की निशानदेही पर तीन शराब तस्करों को नामजद आरोपी बनाया गया है जबकि दो अज्ञात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *