बलिया: दीपों व मोमबत्ती से जगमग हुआ स्पोर्ट्स स्टेडियम
बलिया: दीपों व मोमबत्ती से जगमग हुआ स्पोर्ट्स स्टेडियम
दीपोत्सव कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर की भागीदारी
बलिया। दीपावली की पूर्व संध्या पर बुधवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम पांच हजार दीपों व मोमबत्तियों से जगमगा उठा। पूरे स्टेडियम में चारों तरफ एक साथ जलाए गए दीप व मोमबत्ती काफी आकर्षक रूप में दिखे। खिलाडिय़ों ने अपने-अपने पसंदीदा खेल से संबंधित झांकी और रंगोली बनाकर उस पर दीप जलाए। इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर कर भागीदारी निभाई।
महा दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व इंजीनियर अरुण सिंह सचिव धीरेंद्र कुमार शुक्ला, एथलीट संघ के सचिव मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव व जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव ने विधि- विधान और मंत्रोच्चारण के साथ संयुक्त रूप से पूजन- अर्चन कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने पूजन करने के बाद सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी और इसके महत्व को बताया। इसके बाद पूरे स्टेडियम में घूमकर रंगोली और सजावट को देखा। वॉलीबॉल व बास्केटबॉल कोर्ट में बनी झांकी को सभी ने सराहा। इस मौके पर कबड्डी संघ के सचिव पंकज कुमार सिंह, फुटबॉल संघ के सचिव अरविंद कुमार सिंह, नेहरु युवा केंद्र के उपनिदेशक कपिल देव, उप क्रीडाधिकारी अजय प्रताप साहू, खेल के प्रशिक्षक मोहम्मद जावेद अख्तर, बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजय सिंह के साथ ही कर्मचारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।