बलिया: अधिकारियों को 7 नवम्बर तक नहीं मिलेगा कोई अवकाश
बलिया: अधिकारियों को 7 नवम्बर तक नहीं मिलेगा कोई अवकाश
बलिया। शासन द्वारा दीपावली एवं छठ पूजा त्योहारों के दृष्टिगत किसी भी अधिकारी को 7 नवम्बर तक कोई अवकाश स्वीकृत नहीं करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी अधिकारी अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहकर शासन एवं प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शासन स्तर से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 7 नवम्बर तक कोई अवकाश देय नहीं होगा। सभी अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहकर दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराते हुए त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।