बलिया में जीएसटी विभाग का खेल, 2 घंटे तक रोकी बस, फिर छोड़ा
बलिया में जीएसटी विभाग का खेल, 2 घंटे तक रोकी बस, फिर छोड़ा
बलिया। जिले में अन्तर्राज्यीय सीमा का इलाका सभी विभागों के लिए चारागाह बना हुआ है। गुरुवार की देरशाम जीएसटी विभाग की टीम ने एक बस को भरौली गांव के पास दो घंटे तक रोके रखा। इसके बाद बस यात्रियों को लेकर चली गई। चर्चा है कि डील के बाद बस को छोड़ दिया गया।
बताया जाता है कि भरौली होकर बलिया व बिहार की कई बसें पूर्वांचल एक्स्प्रेस से लखनऊ, दिल्ली आदि को चल रही हैं। यह भी कहा जाता है कि दिल्ली से आने वाली बसों से बड़े पैमाने पर कई सामान भी लाया जाता है। गुरुवार को दिल्ली से आ रही एक बस को जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने रोक कर चेकिंग शुरू की। इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई। इतना ही नहीं बिहार के कई लोग भी लग्जरी वाहनों से पहुँच गए। करीब दो घंटे तक बस भरौली में रुकी रही। इसके बाद बस बिहार को चली गई। लोगों का कहना है कि डील के बस को छोड़ा गया। मौके पर यूपी सरकार की बोर्ड लगी गाड़ी तो रही लेकिन सभी घंटों तक नदारद थे। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।