बलिया में बिना पंजीकरण संचालित अल्ट्रासाउंड व क्लीनिक मामले में छह पर मुकदमा

0

बलिया में बिना पंजीकरण संचालित अल्ट्रासाउंड व क्लीनिक मामले में छह पर मुकदमा

पुलिस ने दो महिलायें समेत पांच को लिया हिरासत में

बलिया। बांसडीह क्षेत्र में बिना पंजीकरण के संचालित दो अल्ट्रासाउंड व एक क्लीनिक मामले में कोतवाली पुलिस ने छह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
एसडीएम बांसडीह के निर्देश पर सोमवार को तहसीलदार व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो अल्ट्रासाउंड केंद्र व एक डाक्टर की क्लिनिक को सील किया था। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने यह कार्रवाई एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी की तहरीर पर की है।
बता दें कि तहसीलदार बांसडीह निखिल शुक्ला व चिकित्सा अधीक्षक वेंकटेश महुआर की जांच टीम ने अपनी जांच के दौरान पाया कि बांसडीह डाक बंगला के सामने संचालित अल्ट्रासाउंड में बिहार के चम्पारण निवासी सुधांशु मिश्रा व बांसडीह कस्बा निवासी रुचि राजभर जांच करती मिली। उन्होंने बताया कि सेंटर बैरिया कस्बा निवासी दशरथ यादव का है। सेंटर का पंजीकरण नहीं है। बगल में स्थित एक चाइल्ड केयर क्लिनिक की जांच में जहां 20 – 25 महिलाएं बच्चों के साथ बैठी थीं। डा अमजद खान बच्चों का इलाज कर रहा था। टीम को डाक्टर अपना पंजीकरण नही दिखा सके जिससे उनकी पर्ची, रजिस्टर आदि को जब्त किया गया। इसी दौरान एक अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच में सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी रेनू सिंह जांच करती मिली। उन्होंने कोई भी पंजीकरण प्रपत्र नहीं दिखाया। टीम ने जांच के दौरान पाया कि दोनों अल्ट्रासाउंड सेंटर व एक क्लिनिक अवैध व गलत तरीके से संचालित हो रहा है। अल्ट्रासाउंड करने वाले सुधांशु मिश्र प्रशिक्षित चिकित्सक नही हैं। पुलिस ने वहां से जांच करने वाले सुधांशु व रुचि राजभर को हिरासत में ले लिया। चाइल्ड क्लिनिक पर उपचार करने वाले डा अमजद खान बिना डाक्टर की डिग्री के बच्चों का इलाज कर उनके जीवन को खतरे में डाल रहे हैं। टीम ने फर्जी डाक्टर तथा वहां काम कर रहे पर्वतपुर गांव निवासी मंटू यादव के साथ ही अल्ट्रासाउंड से रेनू सिंह को हिरासत में लेकर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रही है। पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *