बलिया में एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन मामले में 44 गिरफ्तार, दो वाहन भी सीज

0

बलिया में एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन मामले में 44 गिरफ्तार, दो वाहन भी सीज

44 नामजद व 60 अज्ञात पर मुकदमा

वाराणसी से चलकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे प्रदर्शनकारी

बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब सवा माह पूर्व एक किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के बाद एफआर लगाए जाने से नाराज करीब 100 की संख्या में युवा, नाबालिग लड़के व महिलाओं ने सोमवार की दोपहर में आदित्य राजभर वाराणसी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने करीब 40 से 50 लोगों को दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि शेष भागने में सफल हो गए। पुलिस ने आदित्य राजभर समेत सभी से घंटे भर पूछताछ किया। इसके बाद पुलिस ने 44 नामजद एवं 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 44 लोगों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। इस दौरान काफी संख्या में फोर्स तैनात रही।
बताया जाता है कि पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने करीब सवा माह पूर्व पकड़ी थाने में तीन युवकों के विरुद्ध दुष्कर्म की तहरीर दी थी। इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई। तभी किशोरी ने अपना बयान बदलते हुए तीन युवकों के बजाय एक युवक को दुष्कर्म करना पुलिस को बताया। किशोरी द्वारा बताए गए घटनास्थल, सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के साथ ही किशोरी का मेडिकल मुआयना कराया। जिसमें दुष्कर्म होना साबित नहीं पाया गया। इसके बाद पुलिस ने मामले में एफआर लगा दिया। एफआर की जानकारी होने पर किशोरी के मामा रवि राजभर व आदित्य राजभर वाराणसी के आह्वान पर वाराणसी, गाजीपुर, मऊ के जिले के सैकड़ों की संख्या में युवा, महिला, नाबालिग लड़के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद पुलिस ने एसपी के निर्देश पर करीब 50 को कस्टडी में लेकर एसपी कार्यालय बैठाए रखा। जबकि शेष भागने में सफल रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सहित सभी अधिकारियों ने पकड़े गए प्रदर्शनकारियों से घंटो पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने 44 नामजद एवं 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 44 लोगों गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
एसपी के निर्देश पर आदित्य राजभर की चार पहिया वाहन और एक स्कॉर्पियो पुलिस लेकर कोतवाली गई। जिसे सीज कर दिया


बोले एसपी

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कहा कि शहर कोतवाली अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण और उसके बाहर सड़क पर करीब 100 की संख्या से अधिक लोगों ने हंगामा किया, सरकारी कार्य में बाधा डाला, पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की व गाली गलौज किया गया । इस सम्बंध में थाना कोतवाली पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें 44 नामजद व 60 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मौके से 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जांच में पाया गया है कि यह लोग सुनियोजित ढंग से जनपद वाराणसी से गाजीपुर होते हुए बलिया आए और सुनियोजित ढंग से हंगामा किया । इसमें प्रमुख रूप से आदित्य राजभर और रवि राजभर व अन्य लोग हैं। जिन्होंने गाड़ियां व बाउंसर एवं प्राइवेट गनर हायर किए हैं। प्रकरण की गहराई से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *