बलिया में सभी सफाईकर्मियों की संबद्धता समाप्त, शासन के निर्देश पर कार्रवाई

0

बलिया। जिले में लंबे समय से गांवों में तैनात सफाई कर्मियों को विभिन्न कार्यालय में सम्बद्ध करके रखा गया था। ब्लॉक से लेकर जिला मुख्यालय तक विभिन्न कार्यालय में सफाई कर्मी ड्यूटी बजाते थे। शासन के निर्देश पर गुरुवार को डीपीआरओ ने सभी सफाई कर्मियों की संबद्धता समाप्त कर गावों में कार्य करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि नगरीय क्षेत्रों की तरह गांवों की सफाई के लिए पंचायती राज विभाग की ओर से वर्ष 2009-10 में कवायद हुई। जिले के कुल राजस्व गांव 2403 के सापेक्ष 2320 सफाईकर्मियों की तैनाती हुई जबकि किसी कारणवश 84 पद रिक्त रह गए। लेकिन तैनाती के बाद से ही जिले में सफाईकर्मियों से मनमाना काम कराने की व्यवस्था शुरु हो गई जो चलती रही। बताया जाता है कि 84 पदों पर सफाईकर्मियों की नियुक्ति नहीं होने के कारण अधिकारियों की ओर से ग्राम पंचायत वार तैनाती करने का प्रावधान कर दिया। लेकिन इसके बावजूद व्यवस्था ज्यों की त्यों है। अधिकांश गांवों में माकूल सफाई नहीं है। जबकि
70 सफाईकर्मी संबद्ध रहे जो विभिन्न कार्यालयों में काम करते रहे। बड़ी संख्या में कर्मचारी नगर के नजदीकी ब्लॉक हनुमानगंज या दुबहर में अपनी तैनाती कराते हैं और फिर किसी न किसी कार्यालय आदि से संबद्ध करा लेते थे। कई तो आला अफसरों के कार्यालय से संबद्ध रहे। पंचायती राज निदेशक एके राय ने इस बाबत आदेश जारी किया कि सफाईकर्मियों की संबद्धता समाप्त कर गावों में तैनाती की जाए। डीपीआरओ एसके सिंह ने गुरुवार को सभी सफाईकर्मियों की संबद्धता समाप्त कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *