बलिया में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से लौट रहे डीजे में उतरा करंट, एक की मौत, तीन घायल

0

बलिया में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से लौट रहे डीजे में उतरा करंट, एक की मौत, तीन घायल

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर वापस लौटते समय एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में
एक युवक की मौत हो गई जबकि
तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जिनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए।
बताया जाता है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद गाजीपुर जिले का एक डीजे वापस जा रहा था, जो कस्बा रसड़ा से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर अखनपुरा गांव के पास बिजली के तार से टकरा गया। इससे डीजे पर बैठे चार लोग घायल हो गए, जिसमें विशाल नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन घायलों का इलाज रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। सभी घायल गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) ने बताया कि पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *