बलिया में सचल दल ने 115 किलो सन्दिग्ध राजदना का लड्डू किया जब्त

0

बलिया में सचल दल ने 115 किलो सन्दिग्ध राजदना का लड्डू किया जब्त

ढाई किलो मूंगफली दाना व तीन किलो नमकीन को कराया नष्ट

बलिया। नवरात्रि अभियान के आठवें दिन गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने ढाई किलो मूंगफली के दाना व तीन किलो पैक नमकीन को नष्ट कराया। इसके अलावा 115 पैकेट राजदना के लड्डू को जब्त किया। खराब हो चुकी इन खाद्य सामग्रियों को सम्बंधित दुकानों पर बिक्री के लिए रखा गया था।
सचल दल ने रसड़ा, सिकन्दरपुर व बैरिया तहसीलो में छापेमारी की और काजू, सिंघाड़ा का आटा, किशमिश, साबुनदाना, रिफाइन वेजिटेबल आयल व मिश्री के 6 नमूने लिए। सचल दल ने जीराबस्ती से खाद्य पदार्थ के एक दुकान पर छापेमारी के दौरान ढाई किलो मूंगफली के दाना व पैकेट नमकीन को खराब पाया, तथा 115 पैकेट राजदना के लड्डू को संदिग्ध पाया। सचल दल ने कार्रवाई करते हुए खराब खाद्य पदार्थ के दोनो सामग्रियों को अपने समक्ष नष्ट कराया और 115 पैकेट राजदना के लड्डू को जब्त कर लिया।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव, अनिल कुमार व धर्मराज शुक्ल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *