बलिया की बेटी व साहित्यकार को मिला सम्मान
बलिया की बेटी व साहित्यकार को मिला सम्मान
बलिया। एक सप्ताह पहले बाल वाटिका,( बाल पत्रिका )भीलवाड़ा का 25 वां वार्षिक अधिवेशन तथा सम्मान समारोह गुलाबपुरा में आयोजित किया गया। इसमें बलिया की बेटी व साहित्यकार किरण सिंह को “माधव प्रसाद नागला स्मृति बाल साहित्य सम्मान” से अलंकृत किया गया।
बता दें कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम में 14 राज्यों के बाल साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया। जिसमें बिहार का प्रतिनिधित्व सुप्रसिद्ध साहित्यकार /बाल साहित्यकार किरण सिंह ने किया।
इस अवसर पर उन्हें विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमन्त्रित कर 5100 रुपये, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल तथा शाॅल आदि प्रदान कर “माधव प्रसाद नागला स्मृति बाल साहित्य सम्मान” से अलंकृत किया गया।